JAMSHEDPUR -कुष्ठ रोग न छुने से, न साथ में रहने से फैलता है और न इसका पिछले जन्म का पाप से कोई संबंध है-डॉ0 राजीव लोचन।

87

JAMSHEDPUR
जुगसलाई क्षेत्र अंतर्गत बेको पंचायत के रूहीडीह गाँव में जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय कि ओर से एक कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह रोग छुआछूत से नहीं फैलता है। यह वैक्टीरिया जनित रोग हैं और यह एम0डी0टी का सेवन करने से बिल्कुल ठीक हो जाता है। इस रोग का ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इस रोग का जल्द पहचान कर ईलाज करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि हम लोगों का रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाने से हमलोग बिमार होते हैं। इसलिए हमें पोष्टिक आहार, साफ पानी पीना चाहिये और किसी भी प्रकार का नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। कुष्ठ रोग का पिछले जन्म से कोई नाता नहीं है। यक्ष्मा, सर्दी, खासी, करोना आदि जैसे यह भी एक बिमारी हैं और इसका शत प्रतिशत सफल ईलाज हैं। आज भी हमारे समाज में इस रोग के प्रति जो नजरिया है उसे बदलने की जरूरत हैं।कुष्ठ रोगी भी हमारे भाई ही हैं और उन्हें भी प्यार और साथ की जरूरत होती है। हम सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों के प्रति नजरिया को बदलना होगा। कुष्ठ रोगी भी हमारे समाज का हिस्सा है, उन्हें समाज के मुख्यधारा मे लाने का प्रयास करना होगा। सी0एच0औ ज्योति कुमारी ने बताया किसी को भी शरीर में किसी भी प्रकार का दाग या सुनापन महसूस होने निसंकोच गांव के एच0डब्ल्यू0सी केंद्र में आ कर शंका को दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर कि जानकारी दी। अंत में सभी लोगों ने कुष्ठ रोग उन्मूलन करने का शपथ लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More