लोग कई घंटा किया टाटा-कांड्रा सङक को जाम
संवाददाता,जमशेदपुर,12 अगस्त बीते रविवार को बेल्डीह बस्ती मैदान में दुष्कर्म होने से बची आदिवासी युवती का अब तक सुराग नहीं मिलने से नाराज बेल्डीह वासियों ने शुक्रवार की सुबह 8 बजे से आरआइटी मोड़ के पास आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. झामुमो के बनैर तले हजारों की संख्या में लोग जाम करने हथियारों से लैश होकर पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने ब्रांच सडक़ जैसे औद्योगिक क्षेत्र के अंडा होटल के पास, जेएमटी कंपनी जाने वाले रास्ते आदि को भी जाम कर दिया था. किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. यह जाम करीब तीन घंटे तक चलता रहा, जिसके कारण सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इसके वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाये. लोगों ने युवती को खोज निकालने में नाकाम रहे आदित्यपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. स्थिति को देखते हुए ब्रज वाहन को बुला लिया गया था. जाम का नेतृत्व स्थानीय पार्षद मुन्नी तियू, बेबी हाईबुरू, पद्मा विश्वास व विक्रम किस्कू आदि कर रहे थे. एसडीपीओ के आश्वासन पर माने बस्तीवासी सडक़ जाम की सूचना पाकर आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, गम्हरिया सीओ जीतेंद्र मुंडा आदि जाम स्थल पर पहुंचकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. बाद में सुबह 10.30 बजे एसडीपीओ नरेश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी अजय केरकेट्टïा ने लोगों के साथ वार्ता की और युवती को जल्द सकुशल खोज निकाल देने का आश्वासन मिलने के पश्चात आक्रोशित लोगों ने सडक़ जाम हटा लिया.
Comments are closed.