संवाददाता,जमशेदपुर,10 सितबंर
परसुडीह थाना क्षेत्र में एक विवाहीत महिला के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया हैं हालाकि आरोपी युवक को पुलिस ने पकङ लिया हैं महिला को मेडिकल के लिए एमजीएम भेज दिया गया हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है परसुडीह थाना के सरजमदा के नया बस्ती की रहने महिला बुधवार को रात में घर अकेली थी बच्चे बगल वाले घर मे टीवी गए हुए थे महिला को घर मे अकेला देख पङोसी कृष्णा करुआ ने घर में घुस गया और जान मारने की धमकी दे कर उसके साथ जबरदस्ती की । बाद में महिला के द्वारा शोर करने पर पङोसी भागने में सफल रहा।बाद में उसने सारी बात इसकी जानकारी अपने पति को दी और उस महिला के पति के द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने के बाद आज सुबह पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्फतार करने में सफलता प्राप्त कर ली
Comments are closed.