महिला के साथ बलात्कार ,आरोपी पकङाया,मामला परसुडीह थाना क्षेत्र

0 50
AD POST

 

संवाददाता,जमशेदपुर,10 सितबंर

AD POST

परसुडीह थाना क्षेत्र में एक विवाहीत महिला के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया हैं हालाकि आरोपी युवक को पुलिस ने पकङ लिया हैं महिला को मेडिकल के लिए एमजीएम भेज दिया गया हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है परसुडीह थाना के सरजमदा के नया बस्ती की रहने महिला बुधवार को  रात में घर अकेली थी बच्चे बगल वाले घर मे टीवी गए हुए थे  महिला को घर मे अकेला देख पङोसी कृष्णा करुआ ने घर में घुस गया और जान मारने की धमकी दे कर उसके साथ जबरदस्ती की । बाद में महिला के द्वारा शोर करने पर पङोसी भागने में सफल रहा।बाद  में  उसने सारी बात इसकी जानकारी अपने पति को दी और उस महिला के पति के द्वारा पुलिस में  शिकायत किये जाने के बाद आज सुबह पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्फतार करने में  सफलता प्राप्त कर ली

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More