JAMSHEDPUR -एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने चेकनाकाओं का किया निरीक्षण, ई पास जांच को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
JAMSHEDPUR
यास चक्रवात का प्रभाव खत्म होने के पश्चात एक बार फिर से शुक्रवार से ही सभी चेकनाका पूर्ववत क्रियाशील हो गए हैं। शहरी क्षेत्र के साथ साथ विभिन्न प्रखंड़ो के चौक-चोराहों में ई-पास एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल ने शहरी क्षेत्र व आसपास के चेकनाकों का निरीक्षण किया तथा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस बल को सख्ती से आगन्तुकों के ई पास चेक करने के निर्देश दिए तथा अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। बिना ई पास के लोग जिले में प्रवेश न करने पाये इसे सुनिश्चित करें। प्रतिनियुक्त बल को भी नियमित रूप से हैंड सैनिटाइज करने व मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को ई-पास के प्रयोग के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वैध ई-पास के घर से बाहर न निकलें, इसकी अहमियत को समझें।
कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चन्द्रदेव प्रसाद द्वारा जांच के क्रम में सोनारी में दो दुकान बबिता रेडीमेड एवम खुशी मोबाइल को लॉक डाउन के निर्देशों का उलंघन करते हुए पाया गया। दोनों दुकानों को अगले आदेश तक बंद करते हुए सम्बंधित संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
Comments are closed.