मेडिकल स्टोर आसपास पुलिस बल तैनात
सवांददाता,सरायकेला-खरसांवा(गम्हरिया),08सितंबर
रविवार को गम्हरिया के दवा दूकानदार नवल चैधरी द्वारा आदिवासी महिला के साथ की गई गलत हरकत के बाद स्थिति की गंभीरता के मद्येनजर प्रशासन द्वारा चैधरी मेडिकल हॉल के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है। आरक्षी अधीक्षक मदन मोहन लाल के निर्देश पर दूकान के पास काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है ताकि पुनः किसी घटना की पुनरावृति न हो सके। विदित है कि छेड़छाड़ की घटना के बाद बीती रात उक्त मेडिकल स्टोर में महिला के परिजनों व अन्य ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी तथा लोगों द्वारा दूकान से कई सामान व नगद को लूट लिया गया था। इसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। हालाँकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इधर पीडि़त महिला के बयान पर दूकानदार के खिलाफ रात में ही आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपी दूकानदार अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
वही दुसरी ओर खेरवाल सावंता जाहेरगार समिति की भोमरा टुडू की अध्यक्षता में टायो गेट के समीप स्थित जाहेरगार में सम्पन्न हुइ्र बैठक में बीते रविवार को दवा दूकान संचालक द्वारा आदिवासी महिला के साथ की गई अश्लील हरकत पर रोष प्रकट किया गया। इस मौके पर श्री टुडू ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ आदिवासी व किसी भी समुदाय की महिला के साथ किया जाना शर्मनाक है। प्रशासन के द्वारा ऐसे व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए तथा उसका सामाजिक वहिष्कार भी किया जाना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेता बास्को बेसरा ने इस घृणित कुकृत्य की निन्दा करते हुए कहा एक दवा दूकान संचालक द्वारा महिला के साथ छेड़खानी कर चिकित्सा के क्षेत्र में जुड़े व्यक्तियों को भी बदनाम कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपी दूकानदार को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि उक्त दूकानदार की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो समिति द्वारा उषा मोड़ के समीप कान्ड्रा-आदित्यपुर मार्ग जाम किया जाएगा। बैठक में संग्राम मार्डी, रामदास टुडू, सोखेन हेम्ब्रम, दशमथ बेसरा, सोनाराम मार्डी, हेमन्त मार्डी, कालो टुडू, मोकरा टुडू, पोटका के पूर्व विधायक सनातन माँझी, रहिणा माँझी समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.