संवाददाता,जमशेदपुर,07 सितबंर
जुगसलाई थाना क्षेत्र में छेङखानी करने के आरोप में लङकी के परिजनो ने जमकर युवक को पिटा और उसे पिट कर पुलिस के हवाले कर दिया हैं उसे पुलिस हिरासत में ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के एमई स्कुल रोड में राहुल शर्मा नामक युवक ने उसी रोड के रहने वाली एक लङकी को रोज छेङखानी करता था और उस लङकी ने इस बात की जानकारी अपने परिवाल वालो को दी और जब लङका वहाँ पहुँचा तो लङकी परिवार वाले ने स्थानिय लोगो के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी ।और पुलिस, के हवाले कर दिया .फिलहाल पुलिस घायल हुए युवक को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है कि आरोपी युवक जुगसलाई का नया बाजार का रहनेवाला हैं।

