संवाददाता.जमशेदपुर,06 सितबंर
झारखंड पार्टी नरेन का अगामी विधान सभा चुनाव में चुनाव चिन्ह फल भरी टोकरी रहेगी। ये बात की जानकारी झारखंड पार्टी नरेन के केन्द्रीय महासचिव शैलेन्द्र कुमार मैथी चांडिल डाक बंगला में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित मे कहा। मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग 28 अगस्त 2014 को झारखंड पार्टी नरेन को चुनाव चिन्ह के रुप में नगाड़ छाप हटाकर फल भरी टोकरी का चिन्ह आंवटित की है। पार्टी के चुनाव चिन्ह परिवर्तन पर श्री मैथी ने कहा की सभी राज्यों में आन्दोलनकारियों के लिए आयोग का गाठन किया गया किन्तु झारखण्ड के 14 वर्ष बीत जाने के वाद भी कपड़े की तरह सरकार वदली फिर भी विधिवत् आयोग का गठन नही हो सका । हर वार हम आदिवासों को ठगा गया । झारखंड पार्टी नरेन जनता को अवह्न करती है की फल भरा टोकरी में मत देकर झारखण्ड के 14 सीटों पर बहुमत दे । इस अवसर पर झापा नरेन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष जिपालाल सिंह मुंडा, मानसिंह मार्डी, सनातन मार्डी, कमलेश कुमार, संतोष पाण्डे आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.