
संवाददाता,जमशेदपुर,3 सितम्बर
कॉपरेटिव कॉलेज में पिछले दिनो हुए छात्रो के बीच मारपीट का मामला तुल पकङने लगा हैं .इस मामले को दो छात्र संगठन आमने सामने आ गए हैं।और एक दुसरे की शिकायत को लेकर उपायुक्त के पास दोनो छात्र संगठनो ने की हैं. जहाँ एक ओर इस मामले में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद है वही दुसरी ओर एन एस यु आई हैं। दोनो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ नें कॉपरेटिव कॉलेज में बीते दिनो हुए मारपीट के मामले में आरोपी छात्र की गिरफ्फतारी की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा । दोनो छात्र संगठनो के द्नारा उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जमशेदपुर के कॉपरेटिव कॉलेज में पी जी ब्लॉक के निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें भारी अनियमीतता बरती जा रही हैं। और घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है । इसके अलावे कॉलेज परिसर में इन दिनों अपराधी किस्म लोगो का जमावङा रहता हैं।और मारपीट के आरोपी की जल्द गिरफ्फतारी की मांग की हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनो कॉलेज परिसर में दो छात्र संगठन के बीच जमकर मारपीट हुआ था ।जिसमें अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोनु ठाकुर को भी चोटे आई थी।
वही कॉलेज प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नही लेगी तो जल्द ही कॉपरेटिव कॉलेज में एक बार फिर रण क्षेत्र बन सकता हैं।
Comments are closed.