JAMSHEDPUR -पटमदा प्रखंड परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला सह उत्पाद एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन

33 किसानों को 1,10,000 रूपये का चेक प्रदान किया गया, चयनित 04 किसानों को मोबाइल फोन व 08 किसानों को कीटनाशक स्प्रेयर मशीन प्रदान किया गया

213

JAMSHEDPUR

पूर्वी सिहभूम जिले के पटमदा प्रखंड परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला सह उत्पाद एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत आयोजित इस किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार शामिल हुए । मेला प्रांगण में किसानों के द्वारा लाये गये प्रादर्श की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें से उत्कृष्ट प्रादर्श के लिए किसान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिला उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का भी भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए ।

▪️कॉपरेटिव का निर्माण कर पटमदा के सब्जी उत्पादकों को बड़ा मार्केट देने का करेंगे प्रयास- सूरज कुमार, जिला उपायुक्त

जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पटमदा हमारे जिले का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक केन्द्र है । पटमदा में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण लभगभ पूर्ण होने वाला है साथ ही साथ सोर्टिंग यूनिट देने की भी योजना है । उपायुक्त ने पंजाब के किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि सामूहिक रूप से एकजुट होकर खेती-किसानी करें तो यहां भी किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी । उपायुक्त ने कहा कि पंजाब का भी लैंड होल्डिंग पैटर्न देखेंगे तो उनके पास भी यहां के किसानों इतनी जमीनें होती है, फर्क है सिर्फ दो चीजों का जिसमें से एक पंजाब के किसानों ने वैज्ञानिक तरीके से फसल उगाना सीख लिया है तथा दूसरा, उन्होने कलेक्टिव खेती पर ज्यादा बल दिया है । उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर खेती-किसानी को ज्यादा से ज्यादा आय का स्रोत बनाना है तो आपको वैज्ञानिक तरीके से कलेक्टिव खेती को अपनाना पड़ेगा । उन्होने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में खेती-किसानी कार्य में बहुत संभावनायें हैं, आवश्यकता है कि किसान इस दिशा में आगे बढ़ें, जिला प्रशासन हर संभव सहयोग हेतु तत्पर है ।

▪️राज्य सरकार का कृषि क्षेत्र में विशेष ध्यान है, सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें जिले के किसान- परमेश्वर भगत, उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि राज्य सरकार का कृषि के क्षेत्र में खास ध्यान है, इस बार के बजट में भी कृषि क्षेत्र को प्रधानता दी गई, आवश्यकता है कि जिले के किसान राज्य सरकार की किसानोपयोगी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेते हुए अपने जीवन को समृद्ध करें । उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन किसानों को जरूरत है तालाब या कुआं का वे इसका लाभ लेते हुए तालाब में मछली, बत्तख पालन करें या सिंचाई में उपयोग करें। साथ ही कुआं का निर्माण कराते हुए सिंचाई कार्य करें । उन्होने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा भी बकरी, दुधारू गाय पालन आदि योजनायें चलाई जा रही है, इच्छुक किसान इसका भी लाभ लें । उप विकास आयुक्त ने कहा कि जितने भी लोग किसान मेला में आए हैं वे स्टॉल का जरूर भ्रमण करें ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जानकारी लेते हुए उसका लाभ ले सकें ।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिध, जिला परिषद सदस्य ने भी अपने विचार रखे ।

▪️उत्कृष्ठ प्रादर्श के लिए किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम निम्नवत है-

1. मधुसुदन महतो, (बड़ासुसनी) बोड़ाम, सरसों- प्रथम पुरस्कार

2. विमल गोराई, (लोवाडीह) पटमदा, गेंहू- प्रथम पुरस्कार

3. हरेन्द्रनाथ महतो, (आगुईडांगरा) पटमदा, फुलगोभी- प्रथम पुरस्कार

4. संजय महतो, (मुकरूडीह) बोड़ाम, मूली- प्रथम पुरस्कार

5. यदुनाथ गोराई, (चुड़दा) पटमदा, बैगन- प्रथम पुरस्कार

6. पंकेशवर महतो, (खेडुवा) पटमदा, फ्रेंचबीन- प्रथम पुरस्कार

7. निमाई चन्द्र दास, (बड़ाबोतला) डुमरिया, ओल- प्रथम पुरस्कार

8. हरेन्द्रनाथ महतो, (आगुईडांगरा) पटमदा, लौकी- प्रथम पुरस्कार

9. संजय महतो, (चाड़रीशोल) पटमदा, बकरा पालन- प्रथम पुरस्कार

10. युधिष्ठिर महतो, (ओड़िया) पटमदा, मुर्गीपालन- प्रथम पुरस्कार

11. समेश कुमार महतो, (जल्ला) पटमदा, बतख पालन- प्रथम पुरस्कार

जिला कृषि विभाग की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार की योजना के तहत प्रखण्डों से चयनित उन्नतशील किसानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 4500/- रूपये, 3500/- रूपये, 2000/- रूपये, कुल 33 किसानों को 1,10,000 रूपये का चेक प्रदान किया गया है । वहीं अन्य चयनित 04 किसानों को मोबाइल फोन पुरस्कार के रूप में दिया गया । 08 किसानों को कीटनाशक स्प्रेयर मशीन प्रदान किया गया ।

इस जिला स्तरीय किसान मेला सह उत्पाद एवं पशु प्रदर्शनी में जिला के सभी प्रखण्डों से किसानों ने भाग लिया । पटमदा एवं बोड़ाम के किसानों अधिक सख्या में अपनी भागीदारी दिखाई, पूरे जिले से लगभग 450 किसान इस जिला स्चरीय मेला में शामिल हुए ।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, पटमदा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला अग्रणी प्रबंधक, अंचल अधिकारी पटमदा, प्रशिक्षु उप समाहर्ता, विधायक प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । मेला को सफल बनाने में जिला कृषि कार्यालय एवं आत्मा के प्रसार कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More