जमशेदपुर। सोमवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा साकची स्थित जिला कार्यालय में स्वर्गीय तिलेश्वर साहू की सातवीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्व. साहू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर राकेश साहू ने झारखंड सरकार से तिलेश्वर साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि विडम्बना है कि घटना के सात सालों के बाद भी अब तक स्व साहू जी हत्याकांड का पूर्ण रूप से खुलासा नही हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के कई बड़े नेता हत्याकांड को दबाने में लगे हुए हैं। यहीं कारण है कि तमाम कोशिशों के बाद भी सीबीआई जांच नहीं कराई गई। क्योंकि उन्हें मालूम था कि यदि सीबीआई जांच कराई जाती है तो निश्चित ही षडयंत्र में शामिल राजनीतिक दल के नेताओं की पोल खुल जाती। मौके पर मौजूद जिला महासचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, लीगल एडवाइजर संजय साह, जिला उपाध्यक्ष पप्पू साहू, महिला प्रभारी पूजा साहू, राजकुमार साव, जिला सचिव दीपक गुप्ता, अनीश कुमार समेत समाज के गणमान्य लोगों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.