JAMSHEDPUR -पूर्व सीएम रघुवर दास ने तिरुपति में बालाजी के किये दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
JAMSHEDPUR ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास राँची के सांसद संजय सेठ के साथ पूजा अर्चना करने तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा कर प्रदेशवासियों के सूख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर में सम्पूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। भगवान वेंकटेश्वर सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें, यही प्रार्थना की। श्री दास ने मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों के साथ मुलाकात की एवं उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान भाजपा महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह, टुनटुन सिंह शामिल थे।
Comments are closed.