छात्राओ ने किया कॉलेज मे किया जमकर बवाल,वीसी समेत कई अधिकारी कॉलेज मे बने रहे बंधक,पुलिस बल आने पर गेट खुला

संवाददाता,जमशेदपुर,27 अगस्त
जमशेदपुर वींमेंस कॉलेज में छात्राओ ने आज दिन भर बवाल किया इस दौरान कॉलेज का छात्राओ के द्वारा गेट बंद कर दिये जाने के कारण लगभग कोल्हान के वीसी समेत कई अधिकारी बंधक बने रहे बाद में भारी संख्या में पुलिस बल आ जाने के कारण गेट को खोल दिया गया और सारे अधिकारी कॉलेज से बाहर जा सके ।लेकिन छात्राओ के संमस्या का समाधान नही हुआ।छात्राओ ने कहा कि इस मामले मे उन लोगो को न्याय नही मिला तो कोर्ट मे जांएगे और बैठक कर अगली रणनिती बनाएगे

क्या है मामला
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की बीबीए और बीसीए की छात्राए की संख्या लगभग 500 के करीब है और इस वर्ष पास वही छात्राए को जो मार्कशीट दिया गया है वो स्नातक का है जबकि उन छात्राओ का कहना है कि उनलोगो ने बीबीए और बीसीए की डिग्री के हिसाब से फिस दिया है और इस कारण उन्हे प्रोफेशनल डिग्री दिया जाए इस बात को लेकर इऩ छात्राओ के साथ कई दिनो से अंदोलन कर रही है इस मामले को लेकर सोमवार को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री के आगमन पर इस बात को रखा था मुख्यमंत्री ने अश्वासन दिया था कि उनलोगो के साथ न्याय होगा और उसी मामले को लेकर जब कोल्हान विश्वविधालय के वीसी आज जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज पहुँचे थे और छात्राओ के गुस्सा के कारण वीसी समेत कॉलेज म कई अधिकारीयो को बंधक बना कर रखा गया।
Comments are closed.