
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,23 मई
. शहर में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस द्वारा साकची में 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम अंतिम चरण में है। एक सप्ताह के अंदर सभी जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ जाएंगे। साकची गोलचक्कर पर तीन सीसीटीवी कैमरे तीन छोर पर लगाए गए हैं, जबकि एक छोर पर कैमरा लगाने का काम जारी है। इसके अलावा बंगाल क्लब के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।
कंट्रोल रुम के बारे जानकारी ली एसएसपी ने
शहर में लग रहे सीसीटीवी व उसके कंट्रोल को सीसीआर परिसर में निर्मित हो रहे कंट्रोल रूम का एसएसपी अमोल वी होमकर व सिटी एसपी कार्तिक एस ने मुआयना किया। एसएसपी व उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों की यह प्रयास है कि जल्द से जल्द कंट्रोल रुम के निर्माण का कार्य पूरा हो जाए ताकि सीसीटीवी कैमरे को ऑनलाइन कर दिया जाए। एसएसपी ने बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।इस कैमरे के लग जाने से शहर मे हो रहे अपराधिक घटनाओ को रोकने मे काफी सहायता मिलेगी।
10 दिनो का बैकअप रहेगा सीसीटीवी में
ठेका कंपनी के सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि साकची में शीतला मंदिर, मिनी बस स्टैंड और साकची बाजार के समीप गोलचक्कर पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी के लिए जुस्को द्वारा बिजली देने में आनाकानी की जा रही है। हालांकि, कनेक्शन के लिए जुस्को के पास सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस कारण वहां अब तक कैमरा नहीं लगाया जा सका है।
इसके अलावे सर्वर मशीन लगाने काम अंतिम चरम पर है। कंट्रोल रुम में एसी लगनी है, वायरिंग का कार्य चल रहा है। कंपनी का प्रयास होगा कि आने वाले सोमवार तक कार्य पूरा हो जाए। बताते चलें कि साकची इलाके में चौदह सीसीटीवी कैमरे लगने हैं। 14 चिन्हित स्थानों पर कैमरा व इसके वायरिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कंपनी के अनुसार कंट्रोल रुम में सीसीटीवी में कैद फुटेज का 10 दिनों तक बैकअप रहेगा जिसकी सीडी तैयार की जाएगी।

क्यो लगाया गया कैमरा
गौरतलब है कि शहर मे बढती अपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए कई दिनो से जिला प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना थी शहर मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग जमशेदपुर के तत्कालिन सासंद डॉ अजय कुमार के अलावे यहां के लोग भी कर रहे थे।
यहां लगाया जा रहा है सीसीटीवी कैमरा
साकची गोलचक्कर 4
साकची बाजार 1
मिनी बस स्टैंड 1
शीतला मंदिर 1
फल मार्केट 1
टाटा स्टील गेट 1
बसंत टॉकिज 1
सागर होटल गोलचक्कर 1
पुराना कोर्ट 1
बंगाल क्लब 1
झंडा चौक 1
Comments are closed.