JAMSHEDPUR
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने आज किसानो ओर केंद्र सरकार की 8 वे दौर की बैठक बेनतीजा रहने पर कहा कि अहंकारी हो गयी है केंद्र सरकार ! सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि किसान पिछले 40 दिनो से कृषि क़ानून रद्द करने की माँग को लेकर दिल्ली की सभी सीमाओं पर आंदोलन कर रहे है रोज़ किसान शहीद हो रहे है किसी के बच्चे अनाथ हो रहे है किसी के बुढ़ापे का सहारा छिना जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार का दिल नही पसीज रहा है मूकदर्शक बन कर केंद्र सरकार किसानो को शहीद होते हुए देख रही है इतना घमंड ठीक नही है यह देश किसानों का देश है जब किसान कह रहे कृषि क़ानून उनके हित में नही है तो फिर कृषि क़ानून को रद्द करने में देर नही करनी चाहिए सरकार इसे जीत ओर हार का मसला ना बनायें क्यूँकि किसान जीतेगा तो देश जीतेगा । अब तक किसान आंदोलन में 60 किसान शहीद हो चुके है ।
Comments are closed.