JAMSHEDPUR
टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन पूर्व हेड प्रभात शर्मा के पुत्र कनिष्क का चयन यूपीएससी में हुआ है जानकारी अनुसार टाटा स्टील बीएसएल प्रोजेक्ट, अंगुल के हेड प्रशासन प्रभात शर्मा के इकलौते पुत्र कनिष्क ने यूपीएससी रिजर्व लिस्ट स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी ने आज रिजर्व लिस्ट जारी की जिसमें कनिष्क को 36वां स्थान मिला है। इस सूची में 89 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। यूपीएससी 2019 मेन परिणाम पहले घोषित किये गये थे। इस सूची में 73 जेनरल, 14 ओबीसी,एक इडब्लूएस, एक एससी हैं जो सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 के बचे हुए स्थान को पूरा करेंगे।
कनिष्क जमशेदपुर के लोयला स्कूल के विद्यार्थी रहे और बिट्स पिलानी से उन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक किया।कनिष्क के पिता प्रभात शर्मा और माता रश्मि शर्मा का लक्ष्य शुरुआती दौर से ही बेटे को प्रशासनिक सेवा में भेजने का था जिसे कनिष्क ने पूरा किया
Comments are closed.