जमशेदपुर: जिले में माप तौल विभाग निष्क्रिय है, माप तौल विभाग की ओर से कम वजन देने वाले व्यापारियों और दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
दुकानदारों के साथ विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत है. उक्त बातें अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर दी है. उन्होंने कहा है कि विभाग का क्रियाकलाप नहीं दिखता है. शहर में मीटर लगे तराजू से दुकानदार ग्राहकों को कम वजन देते हैं, इससे आम ग्राहक ठगी का शिकार हो रहे हैं.
माप तौल विभाग के पदाधिकारियों को सूचना मिलने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करना गैर जिम्मेदाराना हरकत है. उन्होंने कहा कि विभाग के क्रियाकलापों की जांच होनी चाहिए. साल में कितने दुकानदारों को कम वजन देने के आरोप में पकड़ा गया इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है.
विभाग के पदाधिकारियों के दुकानदारों के साथ मिलीभगत का सबूत है. उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर माप तौल विभाग के पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई किया जाए.
Prev Post
नहीं रहे बिहार के पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह, PM MODI, राहुल गांधी और सीएम नीतीश ने जताया शोक
Next Post
Comments are closed.