
सुदेश कुमार.जमशेदपुर,23अगस्त

सरायकेला-खरसांवा जिला के चाण्डिल प्रखण्ड के भाजपा नेता अनिल गोप के हत्या के मामले में विधायक अरविद सिंह ने कहा है कि इस मामले से मेरा हाथ नही है साजिश के तहत मुझे फँसाया गया हैं.उन्होने कहा कि इस मामले की जाँच होनी चाहीए अरविंद सिह ने जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन कर अपनी बात को रखी। उन्होने कहा कि अनिल गोप का जमीन विवाद को लेकर कई दिनो से विवाद था और इस मामले को लेकर पश्छिम बंगाल के बांगमुडी थाना में कई बार बैठक भी हुई है और हो सकता है कि इस मामले को लेकर ही अनिल गोप की हत्या की गई हो।उन्होने कहा कि ईचागढ वे 20 वर्षो से विधायक है और कुछ दिन के बाद विधान सभा चुनाव की घोषणा होनेवाली है और एक साजिश के तहत उन्हे फंसाया गया है।वे पीछे नही हटेंगे और इस मामले की जांच की जाए तो सच्चाई समाने आ जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह सरायकेला –खरसांवा जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा निवासी व कुकड़ प्रखंड भाजपा के पुर्व अध्यक्ष अनिल गोप को अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पश्छिम बंगाल के बांगमुडी थाना मे मृतक के परिजनो ने ईचागढ के विधायक अरविद महतो पर हत्या की साजिश का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.