महागठबंधन बनाने का होगा प्रयास-डॉ अजय

अमीत मिश्रा.जमशेदपुर,20 अगस्त
जमशेदपुर के पुर्व सांसद डॉ अजय कुमार 22 अगस्त को काग्रेस में शामील होगे और हालाकि वे औपचारिक रुप सें काग्रेंस दिल्ली में शामील हो गए है लेकिन रांची में आयोजित काग्रेस के कार्यक्रम में वे अपने समर्थको के साथ पार्टी में शामील हो जाएंगे ये बाते डॉ अजय कुमार ने अपने आवास मे पत्रकारो से बातचीत मे कही । उन्होने कहा कि 22 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदेश प्रभारी बी के हरि प्रसाद के इसकी घोषणा करेगें.
उन्होने कहा कि पार्टी मे शामील होने के बाद ने पार्टी के लिए प्रदेश और केन्द्र दोनो की राजनिती करेगें।उन्होने कहा कि इसके अलावे जो जिम्मेदारी निभायेगी उसे ईमानद्रारी पुर्वक पुरा करुंगा। डॉ अजय ने कहा कि जमशेदपुर मेरी कर्मभुमी है और रहेगी और यहाँ के लोगो के साथ मै हमेशा खङा रहुँगा।
उन्होने कहा कि उनका पहला प्रयास होगा कि झारखंण्ड में महागठबघन हो इस गंठबंधन में राजद, जद(यु), जेएमएम के अलावे आजसु और जेवीएम हो जिससे की हम भाजपा के खिलाफ एक सशक्त चुनौती पेश कर सके।
काग्रेस में क्यो चुना इस सवाल के जबाब मे उन्होने कहा कि वर्तमान मे काग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति,धर्म को एक साथ लेकर चलती है।
झाविमो से कोई शिकायत है क्या इस सवाल के पुर्व उन्होने कहा कि पार्टी से मुझे कोई शिकायत नही है मेरे लिए आज भी बाबुलाल मराण्डी मेरे लिए आदरणीय नेता है और रहेगें चुकी मुझे राष्ट्रीय स्तर की राजनिती करना है इसलिए मै काग्रेस मे जा रहा हुँ.
उन्होने कहा साफ तौर पर कहा कि वे फिलहाल विधानसभा चुनाव लङने की कोई योजना नही है।
इससे पुर्व पुर्व सांसद के जमशेदपुर पहुंचने पर काग्रेसियो ने जमकर स्वागत किया जिला अध्यक्ष विजय खान नें अपने समर्थको के साथ उनका स्वागत किया.वही टाटानगर स्टेशन ने आनन्द बिहारी दुबे ने भी जोरदार ढंग से डॉ अजय का स्वागत किया।