जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को प्रत्येक सप्ताह में दो दिन(बुधवार व गुरुवार) मनरेगा योजनाओं का स्थल भ्रमण करना है। इसी क्रम में आज वरीय प्रभारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री रविन्द्र गगरई द्वारा मुसाबनी प्रखंड के गोहला ग्राम में संख नदी पुलिया से स्नान घाट तक सड़क किनारे बागवानी तथा पूर्वी बादिया ग्राम के कापरा टुडू के जमीन पर मिश्रित बागवानी सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। श्री गगरई द्वारा मजदूरों को कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होने मजदूरों के पास जॉब कार्ड है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की। वरीय प्रभारी द्वारा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता (मनरेगा) को किसी भी योजना में मशीन का प्रयोग ना हो ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ ही पंचायतों में अनिवार्य रूप से रोजगार दिवस के आयोजन का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.