

संवाददाता,जमशेदपुर,22 मई
पोटका प्रखंण्ड के ग्रामीण तीन माह से अनाज नही मिलने नाराज होकर जनवितरऩ प्रणाली की शिकायत को लेकर उपायुक्त कार्यलय पहुँचे ।ग्रामीणो ने कहा कि पोटका प्रखण्ड तेतला पंचायत और हरिणा पंचायत मे स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकाने में अनाज का वितरण नही किया गया है।इस मामले को लेकर एमवो को शिकायत की गई है लेकिन इस मामले में गंभीरता से नही लिया एमवो ने कहा कि अनाज भेजवा दिया गया है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कारवाई नही हुई है
पोटका प्रखण्ड के हरिणा पंचायत के फुलझरी गांव के दुकानदार मदमोहन माँझी और इसी प्रखण्ड के तेतला पंचायत के सोलीती मझीयान की लिखीत शिकायत उपायुक्त से की गई है ।इन लोगो का आरोप है कि एम वो के मिली भगत से उनके खाधान्न को बेच दिया गया है ।इस लिए इस मामले मे ग्रामीणो ने उपायुक्त से दोनो दुकानदारो पर कारवाई की मांग की है
Comments are closed.