
संवाददाता,जमशेदपुर, 14 अगस्त
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित एल आई सी बिल्डिंग में आग लगने से एक एटीएम जलकर राख हो गई वही दुसरा एटीएम भी आग की चपेट में आने से पुर्व दमकल के पहुचने जाने के कारण बच गई।
घटना के संबध में स्थानिय लोगो ने बताया कि बिस्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग में लगी एक्सिस बैंक के एटीएम से अचानक धुआं निकलने लगा जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह आग विकराल रुप ले लिया तुरत स्थानिय लोगो ने इसकी जानकारी अग्निशामक विभाग को दी जब तक दमकल पहुँचती तब तक एटीएम जलकर ख़ाक हो गया उसके बाद वही बगल के यूनियन बैंक के एटीएम भी चपेट में आ गया लेकिन मौके पर समय से दमकल के पहुच जाने के कारण अगल बगल दुकान भी बच गया।
माना जा रहा है कि आग की वजह का अनुमान शार्ट सर्किट हो सकती है इस घटना से कितना का नुक्सान हुआ वह अभी तक पता नही चल सका है !फिलहाल बैक कर्मी एटीएम से कितना नुकसान हुआ उसकी जाँच में जुटे हुए हैं।