जमशेदपुर।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यलय में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.श्रद्धांजलि सभा में सब से पहले दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस के बाद शहीद हुए जवानों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.कार्यक्रम के अंत में चाइना निर्मित सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.श्रद्धांजलि सभा में नट्टू झा,अजय सिंह, जिम्मी भास्कर,कमलेश पांडे ,के के शुक्ला,मनोज झा,अजय मिश्रा ,अनुज प्रसाद,मुकेश सिंह,पप्पू सिंह,मंसूर,शशांक शेखर उर्फ़ बिट्टू गुप्ता,बबुआ झा,टप्पू गुप्ता,माजिद अख़्तर,संजय तिवारी,जितेन्द्र सिंह,कैलाश रजक,राकेश जसवाल,जय कुमार, रवि दुबे, दिनेश अग्रवाल, ऍगस्टीन विल्सन,अमित कुमार, राजू दास,जी पी साहू, छोटू , संतोष सिंह,पिंटूसिंह, इरशाद हैदर,राजेश, तुला दा ,संजीव पाठक, राजेश रजक,संजीव झा,अमित प्रसाद, शिवा,बिशु दा, धानु महतो उपस्थित थे..
Comments are closed.