रांची;झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा सचिवालय ने कोरोना संदिग्ध विधायकों से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने की तैयारी की है। इसकी जानकारी राजनीतिक दलों और विधायकों को दे दी गई है। उपायुक्तों से पहले ही इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी। अभी तक किसी विधायक के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना नहीं मिली है।
राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग और विधानसभा सचिवालय के स्तर पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। मतदान सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा। शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। पांच बजे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल पुरवार की देखरेख में मतगणना शुरू होगी। शाम सात बजे तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है।
वोटिंग के दौरान मेडिकल टीम रहेगी तैनात
मतदान विधानसभा न्यायाधिकरण गैलरी के कमरा संख्या 42 में होगा। खराब सेहत वाले मतदाताओं के लिए कमरा संख्या 39 में व्यवस्था की गई है। ये पश्चिमी विंग में स्थित हैं। गुरुवार को चुनाव आयोग के विशेष प्रेक्षक ने
Comments are closed.