
संवाददाता,जमशेदपुर,11 अगस्त
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष रघुवर दास ने कहा कि भाजपा इस बार चुनाव में पूरे 81 विधानसभा सीटो पर अपना प्रत्याशी खङा करेगी। और संगठन इसके लिए पूरी तरह तैयार है ये बाते जमशेदपुर में पत्रकार सम्मेलन में रघुवर दास मे कही ,,उन्होने कहा कि आजसू से गंठबधन होने की बात सिर्फ अफवाह है हमारी पार्टी का गंठबंधन देखा जाए तो सिर्फ जद (यू) से था और चुनाव के बाद सरकार बनाने के लेकर कई अन्य दलो गठबंधन करना पङता है लेकिन अब जिस प्रकार सरकार केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है उसी प्रकार की सरकार झारखंड मे बननी है।और इसके लिए पार्टी तैयारी शुरु कर दी है।
उन्होने कहा कि राज्य के बने 14 वर्ष हो गए है लेकिन राज्य का विकास नही हो पाया है ।क्योकि भाजपा पूर्ण बहुमत मे नही थी किसी न किसी के समर्थन मे सरकार बनती थी जिस कारण राज्य का विकास नही हो पाता था। इस लिए पार्टी ने ये तय कर चुकी है कि इस बार पुर्ण बहुमत वाली सरकार के बनाने के उद्देशय से भाजपा पूरे प्रदेश में 81 विधानसभा मे प्रत्याशी उतारेगी।
पार्टी मे कई लोग आ रहे है इस सवाल के जबाब पर रघुवर दास ने कहा कि पार्टी मे जो भी लोग आ रहे है निस्व्रार्थ भावना से आ रहे है। जहां तक टिकट का सवाल है वह पार्टी मे बनी चुनाव संचालन समिति निर्णय करे गी किसी टिकट दिया जाए,.
क्या उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है के सवाल पर रघुवर दास ने कहा कि फिलहाल वे इस दौर मे नही है लेकिन पार्टी उन्हे जिम्मेदारी देगी तो जरुर उसे निभायेगे।