
संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर,09 अगस्त
जादूगोड़ा में शनिवार को हिन्दी दैनिक चमकता आईना के पत्रकार मनोज सिंह पर जादूगोड़ा निवासाी अशोक सिंह , धनंजय प्रजापति , लोलिन मुखी समेत पांच छह की संख्या में युवको ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए इस सम्बन्ध में मनोज सिंह ने जादूगोड़ा थाना में तीन नामजद एवं पांच छह अन्य पर लिखित शिकायत दर्ज कराया है जिसके आधार पर जादूगोड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है .
लिखित शिकायत के अनुसार ८-८-२०१४ शुक्रवार रात करीब ११ बजे जादूगोड़ा निवासी अशोक सिंह ने मोबाइल संख्या 7209616517 से फोन कर बहुत गालिगलोच किया और जान से मारने की धमकी दिया .
और शनिवार सुबह जादूगोड़ा मोड़ चोक स्थित अशोक चाय वाले के होटल में उसपर अशोक सिंह , धनंजय प्रजापति एवं लोलिन मुखी समेत उनके पांच छह दोस्तों ने घेर कर जानलेवा हमला कर दिया और उनका गला दबाकर जान मारने का कोशिश किया मारपीट से मनोज के दांये आँख में गंभीर चोट लग गया लोगो ने किसी तरह उसकी जान बचाई जाते जाते अशोक सिंह , धनंजय प्रजापति एवं लोलिन मुखी ने मनोज से १५० रुपिया और सोना का चेन छीन लिया और धमकी दिया की अगर थाना में मामला दर्ज करवाया या कहीं शिकायत करेगा तो जान से मार देंगे , मनोज ने बताया की अशोक सिंह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है और वह अपराधकर्मी है वह कभी भी कुछ भी कर सकता है , मनोज ने आवेदन की प्रतिलिपि डीआईजी कोल्हान एसएसपी और डीएसपी को भी दिया है
पत्रकार पर हमला से जादूगोड़ा समेत जमशेदपुर के सभी पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है पत्रकारों ने कहा की यह यह पत्रकार पर नहीं लोकतंत्र पर हमला है सभी ने आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है .
जिला परिषद सदस्य करुनामय मंडल ने पत्रकार पर हमला की निंदा की है एवं प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ,भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ,
आदिवासी महासभा के अध्यक्ष बुद्धिनाथ मुर्मू ने पत्रकार पर हमला की कड़ी निंदा करते हुए सभी आरोपियों की जल्द जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ,
चेंबर ऑफ़ कॉमर्स जादूगोड़ा समेत कई संगठनो ने पत्रकार पर हमले की निंदा की है .
इस सम्बन्ध में जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने कहा की मामला दर्ज कर लिया गया है कारवाई की जायेगी .
Comments are closed.