
स्ंवाददाता,जमशेदपुर,9 अगस्त
बिस्टूपुर के धातकीडीह स्थित बेल्डीह लेक में आज सुबह दो छात्र डूब गये। उनमें से सोनारी दिपाली अपाटमेंट निवासी ट्रांसपोटर सुनील कुमार झा का एकलौता 17 वर्सीय पुत्र शिवम झा की मौत हो गयी। वह कदमा के पी एस में फस्ट एयर का छात्र था।परिजनों के अनुसार शिवम झा अपने साथी मुखी के साथ साइकिल से अन्य दिनों की तरह बेल्डीह मैदान फुटबाल खेलने गया थ। खेल के बाद अपने साथी के साथ पैर में लगे किचड धोने के लिये बेल्डीह लेक के सीढी पर पर गया। बारीश के कारण दोनों छात्रों का पैर फिसल गया और दोनों गहरे तालाब में गिर गया। शोर सुन कर वहां मौजूद गार्ड ने मुखी को बचा लिया,लेकिन शिवम को नहीं बचाया जा सका । इसकी सूचना पाकर कांग्रेसी विधायक बन्ना गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच गये। उन्होने सोनारी से गोताखोर बुला कर शिवम का शव तलाब के गहराई से निकलवाया। उसके बाद पुलिस से अनुरोध कर शिवम के शव का पोस्टमार्टम कराये बगैर परिवार को सौप दिया गया।
Comments are closed.