चौका इंकाउन्टर चैका इंकाउन्टर में एक अपराधी हुआ जख्मी,दूसरा भाग निकला पिस्तौल और लुट का बाइक हुआ बरामद

48
AD POST

संवाददाता, जमशेदपुर,3 अगस्त।
सरायकेला खरसवा जिला के चौका स्थित मुसरी बाडी में शनिवार की रात पुलिस मुढभेड में सोबराज महतो जख्मी हो गया । उसको इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस ने लूट का एक बाइक, जेवर और पिस्तौल व गोली बरामद किया है। वहीं उसका साथी विकाश दास पुलिस से बच निकला।
चौका थाना प्रभारी राजदेव सिंह के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिये उनके क्षेत्र में आने वाले है,तब वे पुलिस बल के साथ मुसरी बाडी में घेरा बंदी की। उस दौरान एक बाइक पर दो अपराधी उनको आते दिखा। उन्होने अपराधी को रुकने के लिये कहा तो बाइक सवार अपराधीयों ने गोली चला दी। पुलिस ने भी जबाबी कारवायी करते हुये गोली चलायी। जिससे चौका जाकरो ग्राम निवासी कुख्यात अपराधी सोबराज महतो जख्मी हो कर गिर गया। उसके पैर में गोली लगी, उसको पकड लिया गया। उस दौरान उसका साथी कांड्रा निवासी विकास दास भाग निकला।वह बाइक चला रहा था। जख्मी सोबराज महतो के पास से लूट का बाइक,जेवर और पिस्तौल व गोली बरामद किया गया है।जख्मी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है।दूसरी ओर पुलिस पूछताछ में जख्मी सोबराज महतो ने अनेक अपाराधीक घटनाओं जानकारी दी । उसने बताया कि वह अपने साथी विजय दास के साथ तमाड जा रहा था। उसने ही चांडिल में व्यपारी को लूटा है।
अपराधकर्मीयों सुबराज महतो के पास से जक्ष्मी हालत में लुटी गई मोटर साईकिल संख्या जेएच 01 एएक्स 7785, एक देशी कट्टा एंव दो गोली, एक जोड़ा सोने का कान बाली, एक नाक का नथिया, तीन पीस चांदी का चेन, एक काला रंग का बेंग, एक एमटीएस मोबाईल, एक माईक्रमैक्स मोबाईल, एक मैक्स पावर का मोबाईल, चार बोडाफोन सीम, एक एयरटेल का सीम,एक रिलायन्स का सीम, एक पर्स जिसमें तीस रुपया व बिकरस दास का निर्वाचन पहचान पत्र, बरामद किया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए कोल्हान डीआईजी मो0 नेहाल ने कहा कि इस अपराधकर्मीयों का पुलिस की गिरफ्तार मे आने से जनताआो का राहत मिलेगी। कुख्यात अरपराधी सुबराज महतो के खिलाफ कुल 13 मामले दर्ज है। इचागढ़, नीमडीह, चांडिल , चैका, तमाड़, पश्चिम बंगाल आदि थाना में मामला दर्ज है जिसमें चांडिल अनुमंडल में कुल 8 मामले दर्ज है। उन्होने कहा की चौका थाना प्रभारी समेत मुठभेड़ में शामिल पुलिस जवानो को डीआईजी की तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस उपधिक्षक सत्यनारायण रजक, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीबिमल कुमार, चांडिल थान प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चैका थाना प्रभारी राजदेव सिंह, नीमडीह थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा, ईचागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद आदि उपस्थित थै।,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More