● नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का प्रयास अनुकर्णीय, अनुसरण करें सत्तारूढ़ दल के विधायक : दिनेश
जमशेदपुर।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के विरुद्ध देशव्यापी जंग में केंद्र सरकार ने सोमवार को कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों के वेतन और भत्तों में कटौती का निर्णय लिया। इस निर्णय का स्वागत करते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा कमिटी ने इसे राहत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कहा कि इससे सरकार पर से सांसदों और मंत्रियों के वेतन मद में वित्तीय बोझ कम होगा जिसे राहत कार्यों में प्रयोग किया जा सकता है। इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी जन नेता इसलिए हैं क्योंकि वे स्वयं आगे बढ़कर उदाहरण तय करतें है। कहा कि कैबिनेट के निर्णय से पीएम समेत सांसदों की सैलरी में 30% की कटौती होगी और राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी कम वेतन लेंगे। यह निर्णय देशहित में स्वागतयोग्य कदम हैं। इधर झारखंड में भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी दो वर्षों की विधायक निधि की राशि और एक वर्ष के वेतन की आधी राशि को कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में सरकार को देने की घोषणा किया है। राज्य में यह पहला उदाहरण है जिसे भाजपा विधायक ने स्वेच्छा से पहल किया। इस निर्णय का स्वागत करते हुए जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अनुकर्णीय बताया। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और महागठबंधन के विधायकों से भी इस दिशा में पहल करने का सुझाव दिया है। कहा कि यह समय व्यक्तिगत और पार्टी हित से परे होकर राज्य और देश हित में सोचने और कोरोना के विरुद्ध मिलकर लड़ने का वक्त है।
Comments are closed.