जमशेदपुर।
जिला पुलिस लॉक डाउन के समय किसी भी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नही है। उसी के तहत जमशेदपुर पुलिस ने सोशल मिडीया के माध्यम से आपत्तिजनक.भड़काउ,एवं घार्मिक विद्धेष फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी साईबर थाना में की गई शिकायत के आधार पर की गई है।मानगो के सहारा सुदंरवन के रहने वाले खालिद वाजिद के नाम से सांप्रदायिक पोस्ट करने की शिकायत बिष्टुपुर स्थित साईबर थाना में की गई थी। उसी आधार पर जिले के एस एस पी के आदेश पर साईबर डी एस पी ने कार्रवाई करते हुए मानगो के सहारा सुदरंवन के रहने वाले खालिद वाजिद को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ साईबर अपराध काण्ड संख्या -20/2020 दिनांकल 03.04.2020 घारा -188,295(A),120(B), एवं 66(ई),67 आई टी एक्ट 2000 दर्ज किया गया था।
इस सबंध में जिले के एस एस पी अनुप बिरथऱे ने साफ तौर पर कहा कि सोशल मिडिया पर आपत्तीजनक बाते करने वाले कोई भी व्यक्ति हो पुलिस उसे बख्शेगी नही। पुलिस प्रशासन सोशल साईट पर निगरानी रखी हुई है।
मालूम हो कि जमशेदपुर पुलिस ने एक दिन पहले ही सोशल साईट पर सांप्रदायिक पोस्ट के मामले में दो कॉग्रेसी नेता सहित चार लोगो को जेल भेजा था
Comments are closed.