

कृष्णानन्दु घोष,जमशेदपुर,20 मई
जमशेदपुर के बङशोल थाना क्षेत्र मे मोटर साईकिल सवारो ने पशु व्यापारी से रिवाल्वर के बल पर 8 लाख चालीस हजार रुपया की लुटने का मामला प्रकाश मे आया है ।घटना के संबघ में बताया जाता है कि बहारागोङा थाना क्षेत्र शिगरा गांव के पशु व्यापारी इशाहक खान (35)और शहजहाँ खान (20) पश्क्षिम बंगाल के फेको गांव से पशु के बेच कर मोटर साईकिल से अपने घर लौट रहे थे ।बङशोल थाना क्षेत्र के दारीशोल मानस मोरिया रोड के वन विभाग के चेक नाका के पास एस मोटर साईकिल पर सवार तीन अपराधियो ने हथियार के बल पर मोटर साईकिल रोक दी और उन पशु व्यापारियो पर गोली चला दी गोली चलाने के पश्चता तेज धार दार हथियार से उन पर हमला कर दिया जब तक वे लोग संभल पाते तबतक अपराघियो के द्वारा व्यापारियो के रुपया के बैग छिनकर फरार हो गए .इस दौरान एक व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए बहारागोङा के रविन्द्रनाथ मेमोरियल अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है उसके स्थिती को गंभीर को देखते हुए उस ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
इधर इस घटना के बाद घायल व्यापारी से मिलने जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी शलेन्द्र कुमार सिहा और घाटशिला के एसडीपीओ मोहम्मद एकराम भी घटनास्थल पर पहुँचे।और जानकारी ली .।ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराघियो की गिरफ्फतार कर लिया जाएगा और इसके लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है ।
Comments are closed.