
जमशेदपुर ,14 मार्च

होली के अवसर पर दक्षिण पुर्व रेलवे ने यात्रियो को भाऱी भीङ को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ।य़ह ट्रेन टाटा से छपरा के बीच सिर्फ एक ट्रिप अप डाऊऩ करेगी ।दक्षिण पुर्व रेलवे के द्वारा विज्ञाप्ति के अनुसार 08181 अप और 08182 डाउन टाटा छपरा एक्सप्रेस 15 मार्च को टाटानगर से रात के 9.15 बजे प्रस्थान करेगी।पुरलिया ,आसनसोल ,क्यूल बरौनी के रास्ते दुसरे दिन 12.25 पर छपरा पहुँचेगी ।16 मार्च को दिन के 2 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और उसी रास्ते दुसरे दिन सुबह 5.35 में टाटानगर पहुंचेगी।इस ट्रेन में कुल तेरह बोगिया रहेगी जिसमे एसी के दो डब्बे ,सघारण 5 ,स्लीपर क्लास के 4 और एक्स एल आर दौ बोगी रहेगेॆ
Comments are closed.