
संवाददाता,जमषेदपुर। सीतारामडेरा स्थित बाराद्वारी सुपरवाईजर फ्लैट में बीती रात उर्मिला देवी नामक महिला ने अद्भुत साहस करते हुए एक चोर को पकड कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार रविवार की रात 11 बजे के लगभग काषीडीह लाईन नंबर पांच का दिलीप बाराद्वारी निवासी उर्मिला देवी घर में चोरी करने घुसा। उस समय उर्मिला देवी घर में अकेली थी उन्होंने दिलीप को चोरी करते देख लिया और उसको ललकारते हुये पकड कर पिटाई के साथ षेर मचा दिया। इससे आसपास के लोग जमा हो गये। उन लोगों ने भी दिलीप की पिटाई की और पुलिस को बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Comments are closed.