
संवाददाता.जमशेदपुर,26 जुलाई
चीन में भारतीय सिख खिलाङीयो को पगङी उतारकर अपमान को लेकर शहर के कई सिख संगठनो ने इसका कङा विरोध किया है।इसको लेकर शहर के कई सिख संगठनो ने साकची गोलचक्कर में चीन का झंडा और चीन मे निर्मीत समानो को जला कर विरोध प्रकट किया हैं।इस संबध में गुरुदयाल सिंह भाटिया ने कहा है कि भारतीय सिख खिलाङीयो की अपमान सिर्फ सिख समुदाय का अपमान नही बल्की पुरे भारत देश का अपमान है इसे कतई सिख समाज बर्दाश्त नही करेगा उन्होने कहा कि इस मामले मे भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि सिखो को न्याय मिल सके ।उन्होने कहा कि खिलाङी चाहे किसी धर्म का हो दुसरे राष्ट्रो में उन्हे मान सम्मान मिलना चाहिए।
सिख संगठनो ने केन्द्र सरकार से यह मांग की है कि भारत इस निंदनीय. घटना के विरोध में चाईना से आयात और निर्यात अविंलंब बंद करे क्योकि यह घटना सिखो के साथ साथ राष्ट्र का भी अपामान है ।और ऐसी घटना की पुर्नवृति न हो इसके लिए केन्द्र सरकार को कङी से कङी कदम उठाना चाहिए।
Comments are closed.