जिला पुलिस ने किया कई मामलो का खुलासा,अलग अलग मामलो में 6 अपराधियो को पकङा

44
AD POST

रवि कुमाऱ झा,जमशेदपुर,23 जुलाई
जिला पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो से 6 अपराधियो को पकङने में सफलता पाई है।इनमे से पटमदा थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ बलात्कार करने का आरोपी भी है। इसके अलावे बहाङागोङा के बङशोल थाना क्षेत्र में हुई 7 लाख लुट के मामले का भी उदभेदन भी पुलिस ने किया है ।पकङाये लोगो के पास से हथियार बरामद भी किया गया.
पटमदा थाना क्षेत्र में हुए बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने पकङा
सोमवार को पटमदा थाना क्षेत्र के वीरखाम गाँव के जोङसा टोला के एक युवती अपने खेत मे बैगन रोप रही थी उसी वक्त गाँव के रहवेलावे हेमन्त हाँसदा.और देबुलाल हाँसदा ने उसे झाङी मे लेजाकर बलात्कार किया इस मामले को लेकर पिङीता के बयान पर पटमदा थाना में मामला दर्ज किया गया था।
एसएसपी अमोल बी होमकर ने कहा कि इस मामले में जिला पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया और पुलिस को दोनो अपराधियो को पकङने में सफलता प्राप्त कर ली है।
व्यापारी को लुटने की योजना बनाते हथियार सहित एक पकङाया
एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बर्मा माईंस थाना के लाल बाबा फाउण्ड्री ग्राम समिति चौक के पास चार पाँच अपराघकर्मी बैठे हुए है पुलिस उसी सुचना पर जब वहाँ पहुंची तो देखा कि पुलिस को देख सभी भागने लगे इस दौरान पुलिस के हाथ एक अपराधी को पकङाने में सफलता मिली पुछताछ में उसने अपना नाम सागर कालिदी टुईलाडुगरी के गोलमुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया उसने बताया कि सभी अपराध कर्मी थे और वे लोग बाजार समिती जाने वाले व्यापारी को लुटने का योजना बना रहे थे।एसएसपी ने बताया कि पकङाया अपराधी के पास से 1 देशी लोडेड पिस्तौल(6गोली).एक मैगजीन (6चक्र गोली) बरामद किया गया है ।इसके अलावे भागे अपराधी को पकङने के लिए पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है।
बङशोल थाना मे पशु व्यावासाई से हुई लुट के मामले पुलिस ने किया खुलासा
बहरागोङा थाना के बङशोल थाना बाईक पर सवार तीन अपराधियो ने बहरागोङा के चिगांङा गाँव निवासी इसा हक खान से मोबाईल और 7 लाख रुपया लुट के मामले में जिला पुलिस ने सज्जाग अंसारी को पशिम बंगाल के पुरुलिया ले गिरफ्फतार करने में सफलता प्राप्त की है एसएसपी ने बता. कि उससे पुछताछ के आधार पर पता चला कि इस लुटकाट में उसके पिता भी सम्मलित है फिर पुलिस ने उन्हे भी पकङा।पुछताछ के आधार पर उनलोगो के पास से एक लाख 30 हजार रुपया बरामद कर लिया गया है। जबकि इस मामले मे दो अपराघकर्मी छोटनु और करीम को पकङने में पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है।
डुमरिया थाना क्षेत्र से लुट के मामले में पुलिस को मिली सफलता
बहारागोङा थाना के रहनेवाले गौतम कुमार गिरी अपने घर से 4 जुन को मोटरसाईकिल से हल्दीपोखर हाट पैसे लेकर बैल खरीदने जा रहे थे। रास्ते में दो अपराधियो ने रंगामाटिया के पास 2 अपराधकर्मियो के द्वारा पिस्तौल दिखा कर वादी से नगद 6500 रुपया और मोबाईल ,मोटरसाईकिल लुट लिया गया।
एसएसपी ने बताया इस मामले को लेकर बहारागोङा थाना मे मामला दर्ज किया गया था.इस मामले में पुलिस ने डुमरिया के रहनेवाले निताई दत्ता को पकङा पुछताछ मे पुलिस को निताई ने पुलिस को बताय. कियह लुट का अंजाम उसके भाई वृदावंन दत्ता के द्वारा किया गया है पुलिस ने निताई की सुचना पर वृदावन को पकङा पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबुल कर लिया और कहा कि उसने दशरथ नायक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि पकङे गए अपराधियो के पास से लुटे गए दो मोबाईल और मोटरसाईकिल भी बरामद कर लिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More