
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,22 जुलाई
जिला पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 अपराधियो को पकङने में सफलता पाई है पकङे गए अपराधियो के पास से एक ओटोमैटिक पिस्तौल सहीत 4 पिस्तौल.9 जिदां कारतुस और 6 मोबाईल भी बरामद किया है.
इस संबध में सीटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गोलमुरी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि गोलमुरी के गाढाबासा के सामुदायिक भवन के पास कुछ असामाजिक तत्व के लोग बोलेरो पर सवार हो कर घुम रहे है इस आधार पुलिस की टीम जब वहाँ पहुँची तो बोलेरो पर सवार लोग भागने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने उन लोगो को पकङ लिया पुछताछ पर पुलिस को पता चला बोलेरो पर सवार सभी लोग अपराघ कर्मी है और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में किसी ज्वेलर्सी की दुकान में डाका डालने जा रहे है ।सीटी एसपी ने कहा कि पकङे गए अपराधियो पर दर्जनो मामले अलग अलग थाना क्षेत्र में मामला दर्ज है ।इनमे तीन अपराधी झाऱखंड के रामगढ और राँची का है जबकि एक जमशेदपुर का है और एक उत्तर प्रदेश का है।
पकङे गए अपराधी का नाम
1.शाहिद खांन , गाँव- ,सरायनहार थाना-घींगवारा.जिला – प्रतापपुर,राज्य- युपी
2.हामिद साह-उर्फ केशरी गुप्ता,हेडबारदा,थाना-बलागा,,जिला – रामगढ
3.राजेश सिह,
4.वीजेमिन तिर्की
5.गुड्डू सिह.
पकङे गए अपराधियो से मिला समान
4 पिस्तौल ,एक ओटोमैटिक पिस्तौल के सहित
9 जिंदा कारतुस,और 6 मोबाईल और एक बोलेरो-or09a-0757
Comments are closed.