● सोमवार को जुगसलाई और पोटका विधानसभा के 14 मंडलों के लिए होगी रायशुमारी
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी में मंडल पुनर्गठन की प्रक्रिया रविवार से प्रारंभ हो गयी। जमशेदपुर महानगर के पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले मंडलों की रायशुमारी रविवार को संपन्न हुई। पार्टी के जिला मुख्यालय में बहुत ही व्यवस्थित ढंग से प्रक्रिया संपन्न हुई। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए शुरुआत से ही कार्यालय के बड़े गेट को बंद रखा गया था। वहीं छोटे प्रवेश द्वार से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से प्रवेश किया। प्रदेश भाजपा द्वारा नियुक्त त्रिसदस्यीय समिति में शामिल प्रभारी जेबी तुबिद, श्याम बाबू और चितरंजन वर्मा ने एक-एक कर सभी मंडलों के प्रमुख नेताओं से सलाह एकत्रित किया। निर्धारित प्रक्रिया के तहत रायशुमारी में अपेक्षित नेताओं ने मंडल अध्यक्ष के लिये तीन-तीन नाम लिखकर त्रिसदस्यीय समिति को सौंपा। समिति उक्त नामों के पैनल प्रदेश भाजपा कार्यालय को रिपोर्ट करेगी। रविवार को पूर्वाह्न क़रीब साढ़े दस बजे से रायशुमारी की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा और पश्चिम विधानसभा के कुल 14 मंडलों के लिए दो पालियों में रायशुमारी हुई। यह पहला मौका था जब कार्यालय में बगैर किसी विवाद से प्रक्रिया पूरी हुई। हर मंडल से अपेक्षित लोगों के अलावे वैसे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रायशुमारी में मौजूद प्रभारियों से मिलने और बात रखने का पर्याप्त अवसर दिया गया। त्रिसदस्यीय समिति के प्रभारी जेबी तुबिद, श्याम बाबू और चितरंजन वर्मा ने कई पार्टी नेताओं के सुझाव और शिकायतों को सुनकर कलमबंद किया। रायशुमारी में पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की स्वीकृति के बाद हाल ही में पदमुक्त किये गए मंडल और मोर्चा के भी कुछ नेताओं को प्रभारियों से मिलने दिया गया। सोमवार को पोटका और जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत शेष 14 मंडलों के लिए सुबह दस बजे से देर शाम तक रायशुमारी की जायेगी। रविवार को सुबह से देर शाम तक भाजपा कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ जमी रही। वहीं मंडल अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे लोग अपने अपने पक्ष में रायशुमारी के लिए प्रयास करते देखे गये। इस दौरान विशेष रूप से दिनेश कुमार,राजकुमार श्रीवास्तव,चंद्रशेखर मिश्रा,ब्रम्हदेव नारायण शर्मा,नंदजी प्रसाद,अजय श्रीवास्तव,अभय सिंह उज्जैन,कमलेश सिंह,भरत सिंह,मिथिलेश सिंह यादव,कल्याणी शरण,गुरदेव सिंह राजा,खेमलाल चौधरी,कुलवंत सिंह बंटी, हलधरनारायन साह,रीता मिश्रा,शोभा सामन्त,भूपेंद्र सिंह,बारी मुर्मू,संजीव सिन्हा,हरिकिशोर तिवारी,राजहंस तिवारी,सुखदेव गिरी, अनिल मोदी,चंद्रशेखर गुप्ता,राकेश सिंह,सुनील बारी, पुष्पा तिर्की, गुंजन यादव, अमरजीत सिंह राजा, काजू सांडिल्य, गोपाल जायसवाल, कुमारेश उपाध्याय, शशि यादव, पोरेश मुखी, गौतम प्रसाद,अंकित आनंद, दीपक पारिख,धर्मेंद्र प्रसाद समेत काफ़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
● इन मंडलों की हुई रायशुमारी :- गोलमुरी, साकची पूर्वी, टेल्को ,बर्मामाइंस, बिरसानगर, सीतारामडेरा, बारीडीह, कदमा, मानगो, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची पश्चिम, उलीडीह एवं आजादनगर मंडल।
Comments are closed.