
जमशेदपुर,16 जूलाई
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिशन के तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय अंपार्यस वर्कशॉप का आयोजन किया गया।इसका उदघाटन जेसीसीए के परिसर में झाऱखंज क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के द्वारा किया गया।आज से शुरु हुए यह वर्कशॉप तीन दिनो तक चलेगा।इस वर्कशॉप में झाऱखंड के 47,बंगाल के तीन,त्रिपुरा के दो और असम के एक स्टेट पैनल के अंपायर हिस्सा लेगें .वर्कशॉप में दौरान बेगलुरु के शाहवीर तारापोर व पुणे के विनीत कुलकर्णी भी मौजुद थे।
Comments are closed.