जमशेदपुर : रोट्रेक्ट क्लब आॅफ डीबीएमएस कॅालेज आॅफ एजुकेशन के विद्यार्थी व शिक्षिकाओं ने ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया. काॅलेज के सभी छात्र और शिक्षिकाऐ अपने-अपने घर से खाना बनाकर लाये तथा काॅलेज के आस-पास के मंदीरों के पास बैठे गरीबों में वितरण किया. इस पुनीत कार्य की प्रभारी यमन छाबरा, अध्यक्ष रोटरैक्ट क्लब एवं अंजली गणेशन थीं. इसके अलावा क्लब के देवांशु, आयशा, लेखा, निशी, शिखा, पूजरिनी, सोनाली तथा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.
मौके पर रोटरी क्लब औफ जमशेदपुर फेमिना की अध्यक्षा और डीबीएमएस बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज की सह अध्यक्षा ललिता चन्द्रशेखर, काॅलेज की सचिव प्रिया धर्मराजन, काॅलेज की प्रिंसिपल डा. जूही समर्पिता, सहसचिव गीता मोहनदास, गीता नटराजन, तमीलशेलवी बालाकृष्णन तथा काॅलेज के स्टाॅफ विरेन्द्र पाण्डेय और जुलियन एन्थोनी ने भी मदद की.
Comments are closed.