
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,15 जूलाई
झाऱंखड के डीजीपी राजीव कुमार ने विडीयो कांन्फ्रेसिंग के जरिए नक्सल प्रभावित लोगो के समस्या सुनी ।ये कार्यक्रम पुर्ण नियोजित था.इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुरी व्यवस्था की गई थी।एसएसपी कार्यलय में शुरु से पुर्वी सिहंभुम के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाको से लोगो को बुलाया गया था,घाटशिला.बहरागोङा .चाकुलिया से ग्रामीण इसमें भाग लेने आए हुए थे।इस संबध में एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि डीजीपी आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार विडीयो कांन्फ्रेसिंग के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के पिङीत परिवार से मुलाकात किया और उनकी समस्या के समाधान की बात कही। उन्होने कहा कि विडीयो कांन्फ्रेसिंग के जरिए डीजीपी लगभग दो घंटे तक लोगो की समस्या को बारी बारी से सुनी।उन्होने कहा कि ये कार्यक्रम झारखंड में पहली बार आयोजन किया गया है।उन्होने कहा कि इसके लिए नक्सल प्रभावित परिवार को चिन्हीत करने के लिए डुमरिया ,गुङाबांधा और चाकुलिया के थाना प्रभारियो को निर्देश दिया गया था। इस दौरान लगभग 45 परिवार यहाँ आए हुए थे। विडीयो कांन्फ्रेसिंग में जिला के एसएसपी अमोल बी होमकर के अलावे ग्रामीणो एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंन्हा के अलावे ,टाटानगर के रेल एसपी भी मौजुद थे।