रवि कुमार झा,जमशेदपुर,15 जुलाई
भाजपा के गोलमुरी मण्डल के द्वारा टिनप्लेट कंपनी के आस पास क्षेत्रो में कंपनी के द्वारा नागरिक सुविधा देने का मांग को लेकर टिनप्लेट कंपनी गेट के पास प्रर्दशन किया गया और प्रर्दशन के उपरांत भाजपा के एक प्रतिनिधी मंण्डल के द्वारा टिनप्लेट प्रबधन को एक ज्ञापन सौपा।इस संबध में गोलमुरी मण्डल अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी के आसपास काफी घनी अबादी है लेकिन टिनप्लेट प्रबंधन के द्वारा इन क्षेत्रो मे कोई भी नागरिक सुविधा उपलब्ध नही कराया गया है।बरसात के कारण कई स्थानो में जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन हो गई है।कई स्थानो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन बार बार प्रबंधन को कहने पर इस ओर विचार नही किया गया है इस कारण आच थक हार कर टिनप्लेट प्रबधन को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जल्द से जल्द अपने आसपास क्षेत्रो में नागरिक सुविधा बहाल करे नही तो भाजपा इस मामले को काफी गंभीरता से लेगी और टिन प्लेट कंपनी के खिलाफ जोरदार अदोलन करेगी।
Comments are closed.