
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,15 जुलाई
काग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खान के बनने के बाद ही जिला काग्रेस की राजनिती गरमा गई है आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है । जहाँ एक ओर विजय खान कार्गेस के जिला अघ्यक्ष बनने के बाद लड्डु बाँट कर खुशीयाँ मनाई जा रही है वही कही प्रदेश अध्यक्ष का पुतला जला कर इसका विरोध किया जा रहा है .गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश कमेटी ने नय़े जिला अध्यक्षो की घोषणा की है ।उनमे से विजय खांन को जमशेदपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है
जमशेदपुर के बिष्टपुर गोलचक्कर के पास युवा काग्रेसियो ने झारखड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन किया इन लोगो ने पैसा के बल पर सुखदेव भगत ने वैसे व्यक्ति को संगठन का प्रभार सौपा है जिसने कभी संगठन के लिए कभी काम किया है और शहर में उनका संबध जग जाहिर है इस कारण प्रदेश अध्यक्ष का पुतला जलाकार विरोध प्रर्दशन किया रहा है ,पुतला जलाने के दौरान झारखंड प्रदेश अध्य़क्ष के खिलाफ नारेबाजी भी गई
वही दुसरी ओर साकची गोलचक्कर में काग्रेस युवा के जिला अध्यक्ष परितोष सिंह के नेतृत्व में लड्डु बाँटा गया ।इस संबध में परितोष सिह ने कहा कि विजय खान को जिला अघ्यक्ष बनाए जाने से एक बार फिर संगठन मजबुत होगा और इसका परिणाम आनेवाले विधानसभा चुनाव मे देखने को मिलेगा।
Comments are closed.