

रवि कुमार झा,जमशेदपुर
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र की हुतकु पंचायत की महिलाँए गांव मे चल रही शराब की दुकानो को बंद कराने के उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय पहुँची .और इस संबघ मे राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। इस संबघ मे गांव के ग्रामीण महिलाओ ने बताया कि हुतकु ग्राम में बीचो बीच सरकार के द्वारा प्रकाश कुमार के नाम से देशी शराब दुकान आंवटित कर दिया गया है और शराब दुकान के 100 मीटर के दायरे में उत्क्रमित मध्य विधालय और सिंधु कान्हु उच्च विधालय है और कई गांव के ग्रामीणो का घर भी शराब दुकानो से सटा हुआ है।शराब दुकान रहने के कारण हमेशा दुकान में शराबियो का जमावङा रहता है और स्कुल आने जानेवाली छात्राँए की के साथ छेङखानी किया जाता रहा है ।
Comments are closed.