JAMSHEDPUR-समाज की बेहतरी में भागीदार बनें -DC

55

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के रक्तदान शिविर में बोले उपायुक्त
जमशेदपुर।उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि सकारात्मक सोच वाले समाज की बेहतरी में भागीदार बनें। जमशेदपुर शहर सामाजिक सरोकार का पुरोधा रहा है। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की पहल सराहनीय है। वे प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से धालभूम क्लब साकची में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। अनिमा दास चैरिटेबल ट्रस्ट सह मेसर्स दास टेंट के सहयोग और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मदद से साथी जय कुमार की याद में इसका आयोजन किया गया। 86 लोगों ने रक्तदान किए।
उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान के लिए यह मौसम अनुकूल है। इसलिए सभी सुधि शहरवासियों का यह कर्तव्य है कि वे स्वैच्छिक रूप से रक्त की कमी को दूर करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जब प्रेस क्लब जैसी संस्था रक्तदान शिविर आयोजित करेगी तो लोगों में निश्चित रूप से जागरूकता आएगी।
विशिष्ट अतिथि एसएसपी अनूप बिरथरे ने चूंकि खून का कोई विकल्प नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। धीरे- धीरे समाज में रक्तदान के प्रति जागरूता आई है। रैफ के डिप्टी कमांटेंट राकेश कुमार ने कहा कि हमारे जवान जहां भी रहते हैं, जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।
स्वागत भाषण प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष बी श्रीनिवास, संचालन प्रवीण सेठी और धन्यवाद ज्ञापन अन्नी अमृता ने किया।
शिविर में मंत्री सरयू राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह, झाविमो के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष संजीव आचार्य, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र प्रसाद व बबलू झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, सहित अनेक नेता व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More