जमशेदपुर – ADM उतरे सड़को पर . बिना मास्क वालो को लगाई फटकार. माॉल में भीड़ को देखकर दो मॉल संचालको को लिया हिरासत में

जमशेदपुर।
रविवार की शाम ए डी एम((लॉ एण्ड ऑर्डर) ने आज मास्क नही पहनने वालो और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने वालो को खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान बिना मास्क के लोगो को फटकार लगाई । यही नही बच्चो के साथ घुम रहे कई परिवार को तो घर लौटा दिया गया।

इसके बाद साकची एरिया के कई मॉलो की औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मॉल में भीड़ होने पर कड़ी फटकार भी लगाते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। यही दो मॉंल के मैनेजरो को हिरासात में भी लिया गया।
इस सबंध में ए डी एम (लॉ एण्ड ऑर्डर) नंद किशोर लाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्रारा कई दिनो से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन फिर भी लोग कोरोना वायरस के सक्रमण को गंभीरता पूर्वक नही ले रहे है। लोग बिना मास्क के घऱो से निकल रहे है।यही नही सोशल डिस्टीग का पालन भी नही कर रहे है। उसी को लेकर जिला प्रशासन ने शहर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो में आज उनके खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई मॉलो में भीड़ को देखते हुए मैनेजरो को फटकार लगाया गया । उन्होने कहा कि दो लोगो को हिरासत में भी लिया गया । उन्होने लोगो से अपील की है कि वे घरो से कम से कम निकले अगर निकले भी तो कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्रारा जारी दिशा- निर्देश का पालन अवश्य करे।
Comments are closed.