JAMSHEDPUR
सोनारी मण्डल द्वारा मिलान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नवनियुक्त युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति जी उपस्थित थे। मण्डल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार एवं महामंत्री नारायण प्रशाद ने मण्डल की ओर से सेनापति को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सेनापति ने बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने तथा सभी नये पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ कर चलने की बात कही और अन्त में अध्यक्ष के भाषण में श्री पोद्दार जी ने पहले तो सभी मण्डल के कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी और कहा की मेरे मण्डल में सभी एक समान है मेरा हर कार्यकर्ता अपने को अध्यक्ष समझ कर संगठन के लिये कार्य करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत कुमार पोद्दार ने किया एवं संचालन श्री सुखदेव सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री किशोर साहु ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह , वरिष्ठ नेता रवि ठाकुर, शंभू कुमार राम, शंकर सिंह, हिरा लाल रजक, राहुल तिवारी, ललित नारायण साहू,अनिर्वाण रय, दिपक नाग , रिंकु प्रसाद , भरत भुषण , सुवोध कर्मकार , बहन चित्रा साहू, विक्की , विकास साहू ,नरेश एवं मंडल के देव तुल्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments are closed.