
संवाददाता,जमशेदपुर,05 मई,
परसुडीह स्थित कषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में शराब का भंडारन हेतु गोदाम खोलने की प्रशासन की योजना का हिंद सेवा समिति द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है। समिति के लोगों का कहना है कि मंडी समिति परिसर में शराब का भंडारन होने की खबर से ही व्यापारियों में असंतोष व्यक्त हो रहा है। जिस गोदाम में शराब रखने की बात प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं, उन गोदामों को व्यापारियों को आवंटित करने की मांग भी समिति के द्वारा की गयी है। इस संबंध में समिति के नेता शंभू मुखी डुंगरी और राकेश साहू के संयुक्त नेतृत्व में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया तथा अपनी मांग को लेकर डीसी कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी की गयी। इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश कालिंदी, संतोष सेठ, मित्रु प्रधान, चंदन कुमार, सहदेव, विजय कुमार, राजेन्द्र शर्मा, प्रहलाद नाग, किशन सेठ, तुफान प्रधान आदि शामिल थे।
Comments are closed.