
जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को चार लोगो को पकड़ने मे सफलता पाई है। पुलिस ने पकड़े गए चोरो के पास से 7 चार चक्का वाहन को भी बरामद किया गया है। पकड़े गए लोगो का बिहार , हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में नेटवर्क है । इस दौरान पुलिस ने 50 से ज़्यादा फ़र्ज़ी आधार कार्ड वोटर आईडी भी उनके पास से बरामद किया गया।
इस सर्दभ ने एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने कहा कि पुलिस को सुचना मिली कि 5 अगस्त की रात को बिरसानगर थाना क्षेत्र एक कार को चोरी करके कुछ लोग भाग रहे है। उसी सूचना पुलिस के द्वारा एक टीम गठन कर गोलमुरी चौक के पास चैंकिग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक कार चैंकिग के दौरान भागने की कोशीश की। उसका पीछा करके रोका गया । तो कार मे तीन लोगो सवार थे । पुछताछ मे इन लोगो ने अपना नाम सुनील सिह ( बिरसानगर),टिकु दास (शांतिनगर, बारडीह),विनय कुमार मिश्रा(टेल्को ) का बताया। उनसे गाड़ी का कागजात मांगा गया । उनलोगो के द्वारा जो कागज दिया गया वो कागजात गाड़ी के नबंर प्लेट से भिन्न थे। पुछताछ करने पर उनलोगो ने बताया कि यह गाड़ी चोरी के है उसे वह वे आदित्यपुर बेचने जा रहे थे।

छपरा के रहने वाले सरगना
एस एस पी ने बताया कि पकड़े गए लोगो से पुछताछ करने पर पकड़े गए लोगो ने बताया कि उनलोगो का गिरोह का मुखिया छपरा के शिवपुजन प्रसाद और राजकिशोर और सिवान के कामता सिंह गिरोह के मुखिया है। जिनका काम अलग अलग राज्यो से गाड़ी चोरी कर इनको सप्लाई करते है जिनको ये लोग झारखंण्ड के विभिन्न जिलो मे खफा देते है तथा गाड़ी बेचकर जो पैसा आता है इनके खाते मे जमा करा देते है।
ग्राहको भऱोसा के नकली आधार कार्ड बनाया जाता था
एस एस पी ने बताया कि गाड़ी बेचने के लिए इन लोगो के द्वारा नकली कागजात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुभासा के रहने वाले इनके साथी मनीष अग्रावाल के द्वारा तैयार किया जाता था। जिसका कम्युटर का एक दुकान सिदगोड़ा मे था। मनीष अग्रवाल टिकु दास के साथ मिलकर नकली आधार कार्ड भी तैयार करता था। जिसको ये ग्राहक को गाड़ी बेचते समय अपना पहचान पत्र के तौर पर दिखलाते थे। इससे ग्राहक को इन पर और भरोसा हो जाता था। उन्होने कहा कि इन लोगो के पास से 50 से भी ज्यादा फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड पाए गए है।
सात गाड़ियो किया गया जब्त
एस एस पी ने कहा इन लोगो के निशान देही पर पुलिस के द्वारा छापामारी कर अलग अलग स्थानो से 7 गाड़ियो को जब्त की गई। जिसमे चार बोलेरो, एक ईनोवा, एक वोल्वो कार और एक सुमो है। इसके अलावे एक कम्युटर भी जब्त किया गया है। उन्होने कहा कि पकड़े गए लोगो से पता चला कि इस गिरोह के साथ अ बिहार के अलावा अन्य राज्यो के लोग भी शामील है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा जल्द एक टीम बना कर बिहार सहित अन्य जगहो पर बेचा जाएगा।
Comments are closed.