संवाददाता,जमशेदपुर, 20 मईः
भुवनेश्वर स्थित फाइंड मंत्रा लि0 ने स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के पन्द्रह विद्यार्थियों को कैम्पस ड्राइव के तहत चुना है। कल काॅलेज परिसर में संपन्न साक्षात्कार में बी टेक (कंम्यूटर सांइस इंजीनियरिंग) एवं बी टेक (इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन) के फाइनल ईयर के उपस्थित हुए जिनमें पन्द्रह छात्र-छात्राएँ अंतिम रूप से चुने गये। चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं- निधि, अन्नू रानी शाॅ, सायरा फातिमा, रिजाविया सईद (चारों बी टेक-सी एस ई), सरस्वती जी सोनी, अनुपम चंद्रा, मोनिका चैधरी, कुमारी निशा, कुमारी प्रियंका, प्रियंका, मोनिका कुमारी, मेघा कुमारी, वैष्णवी हर्ष, कुमार अनुभव और सलाखा (सभी बी टेक-ई सी ई)।
आर वी एस संस्थान के निदेशक डाॅ0 एम0 पी सिंह एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख प्रो0 निर्मलेन्दु राय चैधरी ने चुने गये छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि चुने गये छात्रों को कंपनी तीन माह की आरंभिक टेªनिंग देगी और फिर उन्हें स्थायी रूप से कंपनी में नियुक्त कर लिया जायेगा। छात्रों का पैकेज तकरीबन दो लाख रू0 प्रति वर्ष है। निदेशक डाॅ सिंह ने बताया कि काॅलेज में आज सोमवार से ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया है और लड़के छुट्ठियाँ मनाने घर जा चुके हैं अथवा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कई छात्र इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए कंपनियों में जाने की तैयारी में हंै। डाॅ सिंह ने बताया कि जून माह के उŸारार्द्ध में काॅलेज खुलने के बाद फिर से प्लेसमेंट की गतिविधियाँ जोर पकड़ेगी। आगामी जून-जुलाई में कई एक कंपनियों को कैम्पस प्लेसमेंट हेतु बुलाने की योजना पर काम चल रहा है।
Comments are closed.