
अजीत कुमार,जामताङा.26 अप्रैल२४ अप्रैल को हुए दुमका संसदीय चुनाव के दौरान कवरेज से कुछ मीडियाकर्मीको दूर रखा गया जबकि वैसे लोग प्रेस का स्टीकर लगाकर घूम रहे थे जिनका
प्रेस से कोई वास्ता नहीं है. जिला जनसंपर्क विभाग की लापरवाही की वजह से
कई लोग चुनावी कवरेज से वंचित रह गए. दैनिक भास्कर के पत्रकार प्रमोद
कुमार सिंह ने इस वावत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंद्रशेखर से
शिकायत की. उक्त पत्रकार ने इस सन्दर्भ में राज्य चुनाव आयोग के मुख्या
निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया को पत्राचार कर मामले की जांच की मांग
की है.

Comments are closed.